अल्मोड़ा: जिले में एक सड़क हादसा हो गया। यहां दुगालखोला में एक डंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि डंपर की चपेट में आने से अन्य कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है।
हादसा बीती रात करीब 1 बजे हुआ। करबला से आगे सीएमओ बिल्डिंग के पास एक डंपर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी अल्टो कार पर पलट गया। हादसा कैसे हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
सूचना के बाद धारानौला चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंची। चौकी प्रभारी दिनेश परिहार ने बताया कि डंपर लोडेड नहीं था। हादसे के दौरान डंपर की चपेट में आने से कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। मामले की जांच की जा रही है।
इधर लोगों ने बताया कि करबला से दुगालखोला क्षेत्र में कई चौपहिया व दोपहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े रहते है। जिस जगह हादसा हुआ है वहां भी कई वाहन सड़क किनारे पार्क है।