अल्मोड़ा: जीआईसी व जीजीआईसी में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद शिक्षकों में भयंकर आक्रोश है। इनके विरोध में शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर विज्ञापन की प्रतियां जलाकर रोष व्यक्त किया। शिक्षकों ने विज्ञप्ति निरस्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
दरअसल, लोक सेवा आयोग द्वारा बीते दिवस प्रधानाचार्य के 692 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जबकि शिक्षक संगठन लंबे समय से प्रमोशन से इन पदों को भरने की मांग कर रहे है।
शिक्षकों ने कहा कि प्रधानाचार्य का पद पदोन्नति का पद हैं जिस पर सीधी भर्ती किया जाना उन शिक्षकों के साथ अन्याय है, जो पदोन्नति की बाट जोह रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में रोज नये प्रयोग किए जा रहे हैं जिससे छात्रों का नुक़सान हो रहा है साथ ही शिक्षकों का मनोबल भी गिर रहा है।
शिक्षकों ने शीघ्र विभागीय भर्ती हेतु जारी विज्ञप्ति को निरस्त करने की मांग की है। कहा कि ऐसा ना होने पर समस्त शिक्षक आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर हीरा सिंह बोरा, भूपाल सिंह चिलवाल, राजेंद्रकुमार जोशी, कैलाश रावत, धन सिंह धौनी, दिगंबर दत्त फुलोरिया, जगदीश पांडे, गोविंद सिंह रावत, राजेश बिष्ट, मदन सिंह भंडारी, नंदा बल्लभ पांडे, सुंदर सिंह रौतेला, मयंक तिवारी, राजेंद्र रावत, शिवदत्त पांडे, पंकज टम्टा, जनार्दन तिवारी, बी डी पांडे, दीपक पांडे, डॉ कैलाश डोलियां, डा ललित पाठक, रमेश चंद्र पांडेय, देवेश कुमार तिवारी, किशन सिंह खोलिया, वीरेंद्र सिजवाली, संजय जोशी, गुरदीप सिंह राणा, दीपा उप्रेती, सरोज भोज आदि मौजूद रहे।
धौलादेवी ब्लाक के शिक्षकों ने जताया विरोध
धौलादेवी ब्लाक के शिक्षकों ने भी प्रधानाचार्य भर्ती हेतु जारी विज्ञापन की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया तथा इन पदों को पूर्व की तरह पदोन्नति से भरे जाने की मांग की। यहां ब्लॉक अध्यक्ष राजू महरा, संयुक्त मंत्री नितेश काण्डपाल, बबली गोस्वामी , कमलेश सिंह, संजय कुमार, हिमांशु बिष्ट, शेखर जोशी , हेमा जोशी, ममता मेहरा, दीपिका रानी, प्रीति जोशी, नितेश आर्य, राजेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।