देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। लोकेश्वर सिंह को पिथौरागढ़ जिले से हटाकर पौड़ी जिले का एसएसपी बनाया गया है। उनकी जगह आईपीएस रेखा यादव को पिथौरागढ़ जिले का एसपी बनाकर भेजा गया है। रेखा यादव इससे पहले चमोली जिले की एसपी थी।
पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे को जिले से हटा दिया गया है। उनका ट्रांसफर देहरादून में कर दिया गया है। श्वेता चौबे को देहरादून पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
आईपीएस सर्वेश पंवार को चमोली का पुलिस अधीक्षक यानी एसपी बनाया गया है। सर्वेश पंवार अभी तक एसपी ट्रैफिक देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कभी भी हो सकती है। चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग जाएगी। आचार संहिता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं हो सकती है। ऐसी संभावना है कि उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक-दो दिन में और भी तबादलों की लिस्ट आ सकती है।
India Bharat News Latest Online Breaking News





