Breaking News

Almora: नामांकन का आखिरी दिन… कांग्रेस, बसपा, यूकेडी, उपपा, बीएमपी के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

 

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई। चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन था। अंतिम दिन कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल व बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवारों ने वरिष्ठ नेताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के लिए बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने नामांकन किया। इस दौरान पीसीसी चीफ करन माहरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, धारचूला विधायक हरीश धामी, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण आदि मौजूद रहे। दोपहर करीब 12 बजे प्रदीप टम्टा कलक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी कराई।

 

नामांकन पर्चा दाखिल करते UKD प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव

 

उत्तराखंड क्रांति दल यूकेडी के उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र भर दिया है। अर्जुन कुमार देव ने निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के सम्मुख अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यूकेडी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक के रूप में पूर्व विधायक द्वाराहाट व यूकेडी नेता पुष्पेश त्रिपाठी, यूकेडी के केंद्रीय मंत्री गिरीश गोस्वामी, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा दिनेश जोशी, जिलाध्यक्ष रानीखेत जगदीश रौतेला आदि मौजूद रहे।

 

उपपा प्रत्याशी किरन आर्या ने नामांकन पत्र जमा किया

 

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने किरन आर्या को चुनावी मैदान में उतारा है। आज उन्होंने अपना नामांकन पर्चा भरा। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, मनोज पंत आदि मौजूद रहे। किरन आर्या अल्मोड़ा-लोकसभा संसदीय सीट से एकमात्र महिला उम्मीदवार है।

 

नामांकन पर्चा दाखिल करते बसपा प्रत्याशी नारायण राम

 

इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से नारायण राम व बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा ने अपना नामांकन जमा कराया।

 

बीएमपी प्रत्याशी ज्योति प्रकाश टम्टा ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया

 

इसी के साथ अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से नामांकन प्रक्रिया को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कलक्ट्रेट में काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

एआरओ जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए। जबकि पूर्व में बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद व उत्तराखंड पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के प्रमोद कुमार ने अलग-अलग तिथियों में अपना नामांकन दाखिल कराया था। उन्होंने बताया कि 28 को नामांकन पत्रों की जांच व 30 मार्च को नामांकन वापसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

 

 

 

 

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …