Breaking News

Road accident:: कुमाऊं में भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी कार, 4 लोगों की मौत

पुलिस ने शव नदी से बाहर निकाले, नहीं हो पाई शिनाख्त

बागेश्वर(उत्तराखंड): बागेश्वर में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर एक कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर तुपेड के पास दिल्ली नंबर की अल्टो कार करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी। जो सीधे नदी में गिरी है। सुबह के समय स्थानीय लोगों को कार नदी में गिरी दिखी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल आनन-फानन में कार हादसे की सूचना पुलिस को दी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां चार शव पड़े मिले। जिसके बाद शवों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मामले में फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया की हादसे की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। जहां शवों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Check Also

वरिष्ठ रंगकर्मी शंकर लाल साह का 101 वर्ष में निधन, लोगों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक शंकर लाल …