अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार बुधवार शाम 5 बजे बंद हो गया है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट में बीजेपी व कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी खर्च के मामले में टॉप पर हैं। भाजपा प्रत्याशी ने सबसे अधिक रुपये खर्च किए है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी खर्च के मामले में दूसरे नंबर पर है।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोस सीट से इस बार कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की अंतिम बैठक हुई। जिसमें प्रत्याशियों के प्रतिनिधि एवं व्यय निगरानी टीमों के नोडल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने चुनाव में अब तक के खर्च को ब्योरा प्रस्तुत किया। चुनावी खर्च में भाजपा के अजय टम्टा सबसे आगे रहे।
अजय टम्टा ने 76 लाख 98 हजार 843 रुपये की धनराशि खर्च की। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने 51 लाख 76 हजार 957 रुपये चुनाव में खर्च किया।
पीपीआईडी के डॉ प्रमोद कुमार भी खर्च करने में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 3 लाख 44 हजार 50 रुपये खर्च किए। इसके अलावा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की किरन आर्या ने 2 लाख 9 हजार 420 रुपये खर्च किए।
बहुजन समाज पार्टी के नारायण राम ने 1 लाख 7 हजार 180 और निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद ने 88 हजार 320 रुपये चुनाव में खर्च किए। सबसे कम खर्च करने वालों में बहुजन मुक्ति मोर्चा के ज्योति प्रकाश टम्टा रहे। इन्होंने 12 हजार 800 रुपये खर्च किए।
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोस सीट में हर उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार में किए गए खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपए है।