Breaking News
राजीव लोचन साह, P.S- सोशल मीडिया
राजीव लोचन साह, P.S सोशल मीडिया

वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह भैरव दत्त धूलिया पत्रकार पुरस्कार से होंगे सम्मानित

नैनीताल: वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह को वर्ष 2024 के भैरव दत्त धूलिया द्वितीय पत्रकार पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। राजीव लोचन साह नैनीताल समाचार के संपादक हैं।

राजीव लोचन साह 1977 में स्थापित नैनीताल समाचार के माध्यम से पिछले 47 वर्षों से प्रदेश की जनपक्षीय पत्रकारिता करते आ रहे हैं। उन्होंने चिपको (1977-82), नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन (1984-85), उत्तराखंड राज्य स्थापना आंदोलन (1994-95) और राज्य स्थापित होने के बाद लगातार आंदोलन और संघर्ष में अहम भूमिका निभाई।

साह की कर्मठता देखते हुए पुरस्कार चयन समिति ने सर्वसम्मति से उन्हें पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। समारोह 19 मई 2024 को पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन में आयोजित किया जाएगा। उन्हें यह पुरुस्कार जाने माने इतिहासकार प्रोफेसर शेखर पाठक के हाथों दिया जाएगा।

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …