Breaking News
accident

Almora news:: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, हायर सेंटर रेफर

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे में एक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

लमगड़ा निवासी प्रमोद जोशी बाइक से अल्मोड़ा से कोसी की ओर जा रहे थे। मटेला में आरटीओ आफिस के पास दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से उन्हें बेस अस्पताल भेजा।

बेस अस्पताल के​ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक ने बताया कि युवक के सिर व गर्दन में गभीर चोटें आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

प्रभारी कोतवाल सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में घायल युवक की ओर से कोई लिखित​ शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

Death

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: रिटायर्ड ANM की संदिग्धावस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा। स्वास्थ्य विभाग से एएनएम के पद से रिटायर्ड के महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में …