Breaking News
breaking
breaking news logo

Almora-(Big breaking):: आचार संहिता खत्म होते ही ट्रांसफर शुरू, पुलिस विभाग में बंपर तबादले

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव निपटते ही पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी देंवेद्र पींचा ने 2 इंस्पेक्टर व 15 सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया है। दो थानों व कई चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं। शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए है।

स्थानांतरण सूची के मुताबिक, निरीक्षक त्रिलोक राम को प्रभारी चुनाव सैल, पुलिस कार्यालय से प्रभारी डीसीआरबी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि निरीक्षक नारायण सिंह को प्रभारी सम्मन सैल, सूचना सैल, शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।

थाना लमगड़ा व देघाट के थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया है। थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत को देघाट थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह थानाध्यक्ष देघाट को थाना लमगड़ा का जिम्मा दिया गया है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली रानीखेत सुनील सिंह बिष्ट को प्रभारी बेस चौकी, एसआई भुवन जोशी को एसएसआई द्वितीय कोतवाली अल्मोड़ा, एसआई कमाल हसन को एसएसआई कोतवाली रानीखेत की जिम्मेदारी दी गई है।

पीआरओ, प्रभारी एएनटीएफ, साईबर सेल पुलिस कार्यालय एसआई सुनील धानिक को थाना दन्या अंतर्गत प्रभारी चौकी जागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा कई चौकी प्रभारी बदले गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात कई उपनिरीक्षकों को चौकी, थानों व कोतवाली में तैनाती दी गई है। एसएसपी ने सभी इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर को तत्काल नवनियुक्ति स्थल पर प्रभार लेने के निर्देश दिए है।

यहां देखें लिस्ट-

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …