अल्मोड़ा। अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक निगम सभागार में आयोजित की गई। जिसमें राजनैतिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े कई लोगों ने अपने सुझाव रखें।
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि यह समस्या एक सामाजिक समस्या है। इसमें दलगत राजनीति का कोई मतलब नहीं है। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी विभागीय अधिकारियों से लगातार वार्ता हो रही है। वह जनपक्ष के साथ खड़े है। पद्मश्री ललित पाण्ड़े ने कहा कि विकास के इस दौर में अग्रेजों के जमाने की रानीखेत सड़क काम आ रही है।
वक्ताओं ने कहा कि जब तक क्वारब डेंजर जोन का स्थाई समाधान नहीं होता तब तक भूस्खलन वाले क्षेत्र को छोड़कर उसके पास से ही प्राथमिकता के आधार पर एक वैली ब्रिज का निर्माण किया जाए। अगर एनएच यह काम नहीं करता तो इसका काम बीआरओ को सौंपा जाए। इसके अलावा चौसली काकड़ीघाट वैकल्पिक मार्ग को ठीक किए जाने, हाईवे बंद होने पर पैदल आ रहे यात्रियों के लिये नदी में आवागमन की सुविधा प्रदान करने, हाईवे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियो तथा विशेषज्ञों के माध्यम से मल्ला महल में एक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कराने आदि सुझाव दिए गए।
बैठक में हेम जोशी, दिनेश चन्द्र तिवारी, भूपेंद्र सिंह भोज, रमेश जोशी, मनोज सनवाल, मनोहर सिह नेगी, महेश परिहार, युसुफ तिवारी, गीता मेहरा, अशोक पांडेय समेत कई मौजूद रहे।