डेस्क। भाजपा ने बुधवार को अपने अधिकृत प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 9 विधानसभा सीटो के लिए उम्मीदवारो की घोषणा की गई है। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 3 सिटिंग विधायको के टिकट काटे है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 59 उम्मीदवारों के टिकट फाइनल किये थे। जिसमे 10 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे गए थे।
भाजपा द्वारा आज देर शाम जारी की गई दूसरी सूची में जागेश्वर सीट से मोहन सिंह मेहरा, रानीखेत सीट से प्रमोद नैनवाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। ऋतु भूषण खंडूरी को इस बार कोटद्वार सीट से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरंकलियार से मुनीश सैनी, हल्दवानी से जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला, रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट को प्रत्याशी घोषित किया है।
भाजपा ने इस बार 3 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे है। जिसमे झबरेड़ा से देशराज कर्णवाल, लालकुआं से नवीन दुम्का और रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल शामिल है।
यहां देखें लिस्ट-