Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा में एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

अल्मोड़ा। जिले में मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी का खेल थम नहीं रहा है। नशे के सौदागर जिले के दूरस्थ सल्ट, देघाट, भतरौंजखान क्षेत्र व आस पास के इलाकों से नशीले पदार्थों की बड़ी खेप लाकर मैदानी जिलों या फिर दूसरे राज्यों में खपा रहे हैं। हालांकि, अल्मोड़ा पुलिस लगातार कार्रवाई कर मादक व नशीले पदार्थों को बरामद करने के साथ ही नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है।

दो अलग मामलों में देघाट व भतरौजखान थाना पुलिस ने 140 किलोग्राम गांजा बरामद की है। जिसकी कीमत 35 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस का दावा है कि प्रदेश में यह इस साल अब तक गांजा बरामदगी की यह सबसे बड़ी खेप है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि देघाट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मंगलवार तड़के केदार स्याल्दे रोड पर सटेड गांव के पास पिकअप वाहन संख्या- यूके01-सीए-0427 और कार संख्या यूके20-1017 से कुल 116.358 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। मामले में दो तस्करों सुंदर सिंह 29 पुत्र प्रेम सिंह और खीम सिंह 25 पुत्र भगत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपित थाना देघाट क्षेत्र के रहने वाले है। आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक दूसरी कार से कुलदीप और अन्य अज्ञात साथी रेकी कर रहे थे, जो फरार हो गए।

दूसरे मामले में भतरौजखान पुलिस टीम ने मरचूला रोड मोहान क्षेत्र में एक बिना नम्बर प्लेट अल्टो कार के चालक मुरादाबाद, यूपी निवासी निक्कू 21 पुत्र शीशपाल के कब्जे से 24.095 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित थानों में आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों वाहनों को सीज किया है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने देघाट पुलिस टीम व एसओजी टीम को 10 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया है। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों की चैन का पता लगाने व अन्य खुलासों के लिए आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपितों की क्राइम हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। जिसके आधार पर गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी ने कहा कि पिछले दस दिन में 11 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस दौरान 232 किलो गांजा की बरामदगी हुई है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …