Breaking News
india bharat news logo
india bharat news logo

उत्तराखंड के इस सीमांत इलाके में फास्ट होगी मोबाइल कनेक्टिविटी, पढ़े पूरी खबर

पिथौरागढ़। भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे इलाको में अब लोगो को जल्द ही मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या से राहत मिलेगी। सीमांत ब्लॉक मूनाकोट के हल्दू गांव में इन दिनों जिओ कंपनी के टॉवर लगने का कार्य चल रहा है। टॉवर लगने के बाद लोगो को मोबाइल कनेक्टिविटी पहले से बेहतर मिल सकेगी।

 

मूनाकोट के हल्दू गांव में जिओ टावर लगने का निर्माण कार्य शुरू हो गया

 

पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट ब्लॉक का दूरस्थ क्षेत्र हल्दू नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है। यहां पर लंबे समय से इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी का अभाव होने के चलते यहां के स्थानीय लोगो को फोन करने के लिए या फिर ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों को दूरदराज ऊंचाई वाले स्थानों या फिर पेड़ में चढ़ कर फोन करना पड़ता है।

 

नेपाल बॉडर पर रहने वाले लोगो को कनेक्टिविटी की सुविधा नही मिलने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिओ कंपनी द्वारा टावर का निर्माण किया जा रहा है। जिससे दूरस्थ क्षेत्र हल्दू भौरा, सोरियाँ रावतगड़ा, टडेमिया सेल सहित अनेको गांव को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही अभी तक जो परेशानी वहाँ के लोगों को हो रही थी उससे भी उनको छुटकारा मिलने जा रहा है।

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …