पिथौरागढ़। भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे इलाको में अब लोगो को जल्द ही मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या से राहत मिलेगी। सीमांत ब्लॉक मूनाकोट के हल्दू गांव में इन दिनों जिओ कंपनी के टॉवर लगने का कार्य चल रहा है। टॉवर लगने के बाद लोगो को मोबाइल कनेक्टिविटी पहले से बेहतर मिल सकेगी।
पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट ब्लॉक का दूरस्थ क्षेत्र हल्दू नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है। यहां पर लंबे समय से इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी का अभाव होने के चलते यहां के स्थानीय लोगो को फोन करने के लिए या फिर ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले बच्चों को दूरदराज ऊंचाई वाले स्थानों या फिर पेड़ में चढ़ कर फोन करना पड़ता है।
नेपाल बॉडर पर रहने वाले लोगो को कनेक्टिविटी की सुविधा नही मिलने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिओ कंपनी द्वारा टावर का निर्माण किया जा रहा है। जिससे दूरस्थ क्षेत्र हल्दू भौरा, सोरियाँ रावतगड़ा, टडेमिया सेल सहित अनेको गांव को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही अभी तक जो परेशानी वहाँ के लोगों को हो रही थी उससे भी उनको छुटकारा मिलने जा रहा है।