Breaking News
Bjp leader

Uttarakhand election 2022: रूठों को मनाने पहुंचे अजय भट्ट, ठुकराल बोले- ‘मैं चुनाव लड़ूंगा’

रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)। ऊधम सिंह नगर जिले में लगातार हो रही बगावत को शांत कराने के लिये भाजपा पूरे जोर शोर से लगी हुई है और रूठों को मनाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं सांसद अजय भट्ट एक दिवसीय दौरे पर ऊधम सिंह नगर पहुँचे। जहां उन्होंने किच्छा विधानसभा में रूठे कार्यकर्ताओ को मनाया।

सबसे पहले अजय भट्ट भाजपा से टिकट मांग रहे भाजपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख पति विपिन जल्होत्रा के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने विपिन जल्होत्रा समेत अन्य रूठे हुए कार्यकर्ताओ लम्बे समय तक वार्ता की। जिसके बाद वह मान गए तथा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की बात कही। जबकि भाजपा से बागी हुए अजय तिवारी नहीं मिले। मंत्री भट्ट ने कहा कि अजय तिवारी को भी मना लिया जाएगा।

वही, रुद्रपुर विधानसभा से टिकट कटने के बाद बागी हुए विधायक राजकुमार ठुकराल को भी मनाने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री रुद्रपुर पहुंचे। लेकिन राजकुमार नहीं मिल पाए। मीडिया स्व बातचीत में राजकुमार ठुकराल ने कहा कि राजकुमार ठुकराल काफी आगे बढ़ गया है जो कलंक का मेरे ऊपर टिका लगा है उसको धोने के लिये चुनाव लड़ना जरूरी है। परत दर परत इनकी हर नुक्कड़ पर पोल खोलूँगा।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …