उधम सिंह नगर
जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। नानकमत्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्स रैकेट पकड़ा का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक मैरिज हॉल से संचालक सहित 4 युवक व 3 युवतियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा अवैध नशे और अवैध देह व्यापार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नानकमत्ता थाना पुलिस ने अवैध व्यापार के खिलाफ चला अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नानकमत्ता क्षेत्र के एक मैरिज हॉल पर देर रात छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त तीन युवक वह तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है वही, पुलिस ने देह व्यापार कराने के आरोप में मैरिज हॉल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
वही सीओ भूपेंद्र भंडारी ने मीडिया को बताया कि कल रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शहर के एक मैरिज हॉल में देह व्यापार हो रहा है जिस पर पुलिस ने सूचना मारकर देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों और संचालक सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।