अल्मोड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अविजित ने आज अल्मोड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद देश मे महँगाई, बेरोजगारी आसमान छू रही है। बेरोजगारी दर पिछले पांच साल में छह गुना बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की खराब नीतियां के कारण आज यह हालात है। लेकिन सरकार इसके पीछे कोरोना महामारी का बहाना बना रही है। जबकि हालात महामारी से पहले से खराब है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद जनता महंगाई से हलकान है। गैस सिलेंडर, दालें, खाद्यान्न, पेट्रोल डीजल सहित दैनिक उपभोग की सभी वस्तुओं के मूल्य आसमान पहुंच गये हैं। गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने अपने भरण पोषण की कठिन समस्या उत्पन्न हो गयी है।
उन्होंने कहा कि बेहद गरीब वर्ग को सीधे लाभ की योजना सरकार ने बनानी चाहिए। सरकार के पास ऐसा कोई भी मास्टर प्लान नहीं है जिससे सरकार महंगाई पर अंकुश लगा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद महँगाई, बेरोजगारी को कम करने का काम किया जाएगा।