एंकर- केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ किये गए वायदे पूरे नही होने पर आज देशभर में किसान ‘विश्वासघात’ दिवस मना रहे है। शुरू से किसानों का समर्थन कर रही उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आज राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए की गई घोषणाओं को लागू कराने की मांग की।
उपपा के केंद्रीय अध्य्क्ष पी सी तिवारी ने कहा कि सरकार ने किसानों पर उत्तराखंड समेत देश भर में लगाये गए मुकदमे अभी तक वापस नही हुवे है। किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को मुआवाजा देने में भी कोई प्रगति नहीं हुयी और सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर एक कमेटी बनाने का वादे की घोषणा की गयी थी। लेकिन अभी तक कोई कमेटी का गठन नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन घोषणाओं को लेकर कोई फैसला नही लिया तो संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य में जो भी फैसला लेगा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी उसका समर्थन करेगी।
मालूम हो कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान विरोधी तीन काले कानूनों को वापस करने के लिए 13 माह तक राजधानी दिल्ली की सीमाओं में आंदोलन किया था। जिसमें 700 किसान शहीद हुए थ। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इन तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी।