Breaking News
india bharat news logo
india bharat news logo

बड़ी खबर: कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, चुनावी जनसभा को लेकर आया नया अपडेट

देहरादून। उत्तराखंड में शासन ने आज कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश में लागू रात्रि कर्फ्यू रात 11 से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शासन ने राजनीतिक दलों को राहत दे दी है। राजनीतिक पार्टियां अब एक हजार व्यक्तियों की सभा कर सकेंगे। बशर्ते यह संख्या मैदान की क्षमता का 50 प्रतिशत हो।

एसओपी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में राजनीतिक दल सभागारों में भी बैठकें कर सकते हैं। इसके लिए सभागार की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 500 व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।

एसओपी के अनुसार राज्य में राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन, रोड शो, बाइक रैली जैसे आयोजन को 11 फरवरी तक अनुमति नहीं होगी

यहां देखिए नई SOP-

 

 

 

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ठेकेदारों ने PWD के एसई का किया घेराव, कहा- JE भारी सुविधा शुल्क की करता हैं डिमांड… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सालों से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने व जेई के खिलाफ कार्यवाही की …