अल्मोड़ा। सोमेश्वर के रनमन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भाग लिया। बैठक में विधानसभा चुनाव और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। तथा 80 से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। जिन्हें राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीपक बोरा ने फूल माला पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि आगामी चुनाव सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अपराधिक लोगों के राजनीतिक गठजोड़ के खिलाफ होना है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी को स्वच्छ छवि का प्रत्याशी बताया और कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। कांग्रेस कार्यकाल में सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत विकास कार्यों की सुध नहीं ली गई।
कहा कि सरकार ने प्रवासियों के लिए कोई रोजगार के उपाय नहीं किए हैं। उन्होंने महंगाई, पलायन, चौपट हो रही खेती और सरकार पर बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।