हल्द्वानी। चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ ही भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को प्रत्याशियों के प्रचार में उतार दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जोगिंदर पाल रौतेला के समर्थन में हल्द्वानी पहुंचे। महिला मोर्चा के द्वारा उनका स्वागत किया गया और पंजाबी महासभा द्वारा उनको पंजाबी पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल खट्टर कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि केंद्र में कई साल तक कांग्रेस सरकार ने राज किया और 10 साल तक भारत ने ऐसे प्रधानमंत्री को झेला जो एक रिमोट कंट्रोल पर चलता था। कहा कि उत्तराखंड बनाने में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अहम भूमिका रही।
सीएम खट्टर ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद देश का चहुंमुखी विकास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत के अंदर सड़कों से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा में जमकर कार्य किये। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो वादे करती है उसको निभाती हुई आई है।