Breaking News
india bharat news logo
india bharat news logo

Big Breaking: गहरी खाई में गिरी कार, 4 लोगों की मौत

डेस्क। हिमांचल प्रदेश के जिले मंडी के निहरी तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए है। हादसे के कारणों की जानकारी नहीं मिली पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हादसा बुधवार देर रात हुआ है। आडीधार के पास कार संख्या एचपी 31 सी 9559
अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई।
शवों की शिनाख्‍त 33 वर्षीय बुद्धि सिंह पुत्र रोशन लाल निवासी पन्यारी, 37 वर्षीय हेमराज निवासी पन्यारी, 37 वर्षीय हैप्पी पुत्र गोविंद राम निवासी पन्यारी, 33 वर्षीय यादव पुत्र दिलु राम निवासी घेरा के रूप में हुई है।

Check Also

Pc tiwari uppa

सल्ट सड़क हादसे पर उपपा ने जताया शोक, कहा- परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए उच्चस्तरीय आयोग गठित करे सरकार  

अल्मोड़ा। सल्ट के मरचूला कूपी क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई भीषण बस दुर्घटना को लेकर …