Breaking News
सांस्कृितक नगरी में बर्फबारी के बाद कुछ ऐसा नजारा रहा

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में साल का पहला हिमपात, किसी ने लिया बर्फबारी का आनंद तो कोई रहा परेशान

अल्मोड़ा। सांस्कृितक नगरी में इस साल का पहला हिमपात गुरुवार को हुआ। जिसका नगर के लोगों ने खूब आनंद उठाया। यहां करीब तीन घंटे तक हुई बर्फबारी के दौरान एक इंच बर्फ गिरी। वहीं जिले के बिनसर, जागेश्वर, रानीखेत, आरतोला,  पनुवानौला, दन्या कौसानी मोरनौला, शहरफाटक में भी भारी हिमपात हुआ है। इस दौरान अनेक रास्ते भी बंद हो गए। जिसे खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई।

जागेश्वर में बर्फबारी के बाद नजारा-फोटो इंडिया भारत न्यूज़

सुबह से ही तेज हवाओं ने लोगों की परेशानी बड़ा रखी थी। दोपहर दो बजे से नगर में हिमपात होना शुरु हुआ। करीब तीन घंटे तक हुई बर्फबारी का लोगों ने जम कर आनंद लिया। नगर का नजारा देखने के लिए व्यापारी भी अपनी दुकाने बड़ा कर घूमने निकले। सभी ने अपने कैमरों में सांस्कृतिक नगरी को बर्फ की सफेद चादरों में लिपटा हुआ कैंद किया और दूर रह रहे अपने मित्रों को अपने मोबाइल के माध्यम से वीडियों और फोटो शेयर की।

वहीं लगातार बर्फवारी से कुछ मार्गो के बंद हो जाने से यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। इस दौरान भनोली के डूंगरा गांव से हल्द्वानी को जा रही एक बारात भी आरतोला के पास बर्फबारी के कारण घंटों तक फंसी रही। आरतोला में तीन इंच तक बर्फ गिरी हुई है। मौसम विभाग की ओर से जिले में वर्षा व बर्फवारी की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोनिवि के अधिकारियों को संभावित बंद होने वाले मार्गो पर जेसीबी और पोकलैंड मशीन सहित कर्मचारी तैनात करने व  कड़ाके की ठंड को देखते हुए तहसील व नगरीय क्षेत्रों में अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम ने यात्रा कर रहे लोग जो इस बर्फवारी के कारण रास्तों में फंसे हैं उनके रहने व भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिए है।

वहीं पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर आ गई है। एसडीआरएफ की टीमों को 24 घंटे सक्रिय रहने को कहा गया है ताकि सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य किए जा सकें ।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …