Breaking News

Almora breaking: बर्फबारी व बारिश से दुश्वारियां बढ़ी, अल्मोड़ा में 9 सड़कें बंद

अल्मोड़ा। जिले में बर्फबारी व लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन रही है। हिमपात व बारिश से जिले के कई मोटर मार्ग बंद हो गए है। जिसके चलते कई जगह यात्री फंसे हुए हैं। प्रशासन कि ओर से जेसीबी द्वारा सड़कों को सुचारू करने का कार्य चल रहा है।

हिमपात व बारिश के बाद जगह-जगह बर्फ व पेड़ गिरने से मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। शहरफाटक, मोरनौला, पनुवनौला, लमगड़ा, सल्ट आदि जगहों पर मार्ग बंद है। मार्ग बंद होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। वही पुलिस की टीम भी जुटी हुई है। रात में भी पुलिस के जवानों ने राहत कार्य चलाकर फंसी हुई गाड़ियों को निकाला। बर्फबारी, बारिश के बाद बिजली और पानी का संकट गहरा गया है। सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों की बिजली गुल है।

पोलिंग पार्टियां नहीं पहुँची मुख्यालय
डाक मतपत्र लेकर गई पोलिंग पार्टी भी अभी तक मुख्यालय नहीं पहुंच पाई हैं। मोटर मार्ग बंद होने से पोलिंग पार्टिया रास्ते में फंसी पड़ी हैं। मार्ग सुचारू होने के बाद ही पोलिंग पार्टियां मुख्यालय पहुचेंगी। बता दे कि बीते गुरुवार को सोमेश्वर, जागेश्वर, अल्मोड़ा में डाक मतपत्रों के जरिए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान किया था।

अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है । सभी सड़कों को प्राथमिकता से खोला जा रहा है। सभी जगहों पर जेसीबी पुलिसकर्मी व विभाग के लोग जुड़े हुए हैं।

ये मोटर मार्ग है बंद-
थलीसैण मानिला डोतियाल गांव मरचूला मोटर मार्ग, आरतोला-जागेश्वर मोटर मार्ग, एनटीडी-कफलखान मोटर मार्ग, खेती- जटेश्वर मोटर मार्ग, बाड़ेछीना-सेराघाट मोटर मार्ग, सुआखान- चलनीछीना मोटर मार्ग, पनुवनौला- वृद्ध जागेश्वर मोटर मार्ग, मल्ला भाकुड़ा- सराईखेत मोटर मार्ग, डोटियाल गांव आंतरिक मोटर मार्ग बंद है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …