Breaking News
धौलादेवी ब्लॉक के लग्गा सिद्धि गांव के मकान में लगी आग से उठता धुआ

Almora (बड़ी खबर): घर में लगी भीषण आग, 6 माह की मासूम की जलकर मौत

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के खेती ग्राम सभा के लग्गा सिद्धि गांव में शनिवार को एक दो मंजिला मकान जलकर स्वाहा हो गया। मकान में लगी भीषण आग से छह माह की मासूम की मौत हो गई। वहीं घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मलबे से मृतक मासूम बच्ची के शव को बाहर निकाला।

शनिवार को लग्गा-सिद्धी गांव निवासी गोपाल राम पुत्र मोहन राम के मकान में रसोई गैस सिलेंडर का रिसाव हो रहा था। जिसके बाद अचानक गैस ने आग पकड़ ली। घटना के समय घर के अंदर उनकी छह माह की बच्ची प्रिया अकेली थी। मकान में आग लगने से बच्ची पूरी तरह जल गई और उसने दम तोड़ दिया। वहीं आग से मकान की छत गिरने से बच्ची का शव उसके नीचे दब गया।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय मृतका प्रिया की माता सुनीता देवी घर से बाहर स्नानागर में नहाने गई थी। वहीं दादी मोहिनी देवी मॄतका के ढाई वर्ष के भाई लक्की को बाहर नहला रही थी। घर में आग लगने की जानकारी मिलते ही मृतका की माता ने शोर मचाया और बच्ची के मकान के अंदर होने की सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद गांव के ग्रामीण मकान की आग को बुझाने पहुंचे। लेकिन तब तक बच्ची आग में जल चुकी थी और मकान की छत गिरने से उसके मलबे में दब गई थी।

दन्या के कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त मकान के मलवे में दबी मृतका बच्ची के शव को बाहर निकाला। उन्होंने प्रथम दृश्टया गैस सिलेंडर रिसाव को ही मकान में आग लगने का कारण बताया। मामले की जांच की जा रही है वहीं मृतका बच्ची के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतका बच्ची का पिता गोपाल राम दिल्ली में एक होटल में कार्य करता है।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …