रूद्रपुर (उधम सिंह नगर)। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा के कार्यक्रम में पहुंची उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी व हुगली (पश्चिम बंगाल) सांसद लॉकेट चटर्जी के साथ अभद्रता का आरोप है। आरोप है कि भाजपा से बागी हुवे व वर्तमान में रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल के समर्थको ने चटर्जी के साथ अभद्रता की और भाजपा के मंडल पदाधिकारी से मारपीट भी की।
इस घटना के बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। इस घटना से नाराज भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर ही धरने पर बैठ गए। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।
भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने कहा है कि उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी कार्यक्रम में सुंदरपुर गांव पहुंची थी। इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार ठुकराल के समर्थकों ने सांसद लॉकेट चटर्जी के साथ अभद्रता की। साथ ही कार्यकर्ता के साथ मारपीट भी की।
सांसद लॉकेट चटर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब राजकुमार ठुकराल विधायक थे, तब बंगाली समाज का गुणगान गाते थे, आज जब टिकट नहीं मिला तो बंगाली समाज के लोगों को मार रहे हैं। इसका जवाब 14 फरवरी को जनता उन्हें दे देगी।
मामले में सीओ रुद्रपुर ममता वोहरा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।