Breaking News
भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते सांस्कृतिक नगरी के लोग

सांस्कृतिक नगरी के लोगों ने कुछ इस तरह दी भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर संगीत जगत सहित पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं सोमवार को साईं निष्काम सेवा समिति के बैनर तले सांस्कृतिक नगरी की चौक बाजार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि लता मंगेशकर का चले जाने से संगीत का एक युग समाप्त हो गया है। उनका निधन संगीत जगत व देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके गाए गीत बच्चे, युवा और बुजुर्ग कभी नहीं भूल सकते। जब तक संसार रहेगा लता दीदी की आवाज देश को जोड़ने सहित युवाओं को प्रेरणा देती रहेगी। उनके गाए देशभक्ति गीत हमेशा स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर चारों ओर सुनाई देंगे।

इस दौरान नम आंखों से लोगों ने माेमबत्ती जलाकर उस महान कलाकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके समपर्ण व साधना का बखान करते हुए उन्हें याद किया। कार्यक्रम में मनोज सनवाल, डीके कांडपाल, सूरज साह, दीपक साह, दीपक पांडे, रामप्रकाश निरंकारी, शोभा जोशी, गिरीश धवन, दीप जोशी, पुष्पा बोरा, आशुतोष सती, डा. जेसी दुर्गापाल, ममता चौहान, जगदीश जोशी, दीपक जोशी, रोहित वर्मा, दीपक पांडे, गीता बिष्ट, शिवानी बिष्ट, गीता पंत, रीता दुर्गापाल आदि मौजूद रहे।

इधर संगीत प्रेमियों के अल्मोड़ा होली रसिक ब्हाटसएप ग्रुप ने भी लता मंगेशकर को याद कर श्रद्धांजलि दी। ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत सहित हर तरह के गीतों को लता दीदी ने जिस भाव के साथ प्रस्तुत किया वह गायकों व संगीत सं जुडें लोगों के लिए प्रेरणा दायक है। उनकी संगीत साधना व सगीत के प्रति समर्पण लोगों को सीख देने वाला है। कहा कि महान कलाकार लता मंगेशकर हमेशा अपनी मधुर आवाज और गीतों के जरिए लोगों के बीच ही रहेंगी। वह और उनके अमर गीत आने वाली पीड़ी के दिलों में भी राज करती रहेगी।

इस दौरान अशोक पांडे, अनिल सनवाल, राघवेंद्र पंत, रमेश पांडे, दीप जोशी, धीरेंद्र पंत, निर्मल पंत, दीपक जोशी, राजेंद्र नयाल, हर्ष तिवारी, दीपक पंत, रुपेश जोशी, संजय जोशी, शेखर सिजवाली, विनोद जोशी, दिनकर पांडे, मिक्की जोशी, प्रमोद कुमार, भुवन जोशी, अनुप कुमार, हेम पांडे, विनय तिवारी, संगीता जोशी, सुमन सनवाल, हेम तिवारी आदि शामिल रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …