Breaking News

Almora: चुनाव से पहले शराब तस्करी बढ़ी, हजारों की अवैध शराब जब्त.. आरोपी फरार

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिले में अवैध शराब की तस्करी जोरों पर है। पुलिस व एसओजी टीम ने दो अलग-अलग मामलों में हजारों रुपए की अवैध शराब बरामद की है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस जगह जगह चेकिंग कर रही है। सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पातलीबगड़ से कसून जाने वाले रास्ते में चैकिंग के दौरान पुलिस व एसओजी ने वाहन संख्या- यूके-01टीए-1926 बोलेरो टैक्सी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक वाहन को लेकर भाग गया। पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया तो आगे जाकर आरोपी चालक वाहन को छोड़कर भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन की चेकिंग करने पर 7 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुवी। जिसकी कीमत 37 हजार से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि यह शराब किसी राजनीतिक पार्टी की थी। जिसे गांवों में चुनाव के लिए इस्तेमाल करने के लिए ले जाया जा रहा था। हालांकि, पुलिस द्वारा राजनीतिक पार्टी का नाम स्पष्ट नहीं किया जा रहा है।

वही, एक और मामले में सोमेश्वर पुलिस व एसओजी टीम ने छापेमारी के दौरान ग्राम अझौड़ा में कैलाश सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी- ग्राम अझौड़ा सोमेश्वर के कब्जे से 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत कीमत- 36000 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी कैलाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल श्रवण सैनी, राजेन्द्र कुमार, चंदन राणा, सूरज सिंह तथा एसओजी से दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट, दीपक खनका, संदीप आदि मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …