Breaking News

Almora(बड़ी खबर): एफएसटी ने कैंटर वाहन से बरामद की डेढ़ लाख से अधिक की नगदी

अल्मोड़ा। चुनाव से पहले एफएसटी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एफएसटी ने चेकिंग के दौरान कैंटर वाहन के चालक से डेढ़ लाख की अधिक की नगदी बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को FST भतरौजखान द्वारा चेकिंग के दौरान चौड़ी घट्टी में वाहन संख्या – यूके 04CA-8643 को चैक किया। इस दौरान वाहन चालक प्रकाश चंद्र सागर उम्र 42 वर्ष पुत्र मोहन सागर, निवासी रामनगर के कब्जे से एक लाख इक्यासी हज़ार (1,81,000 रुपये) नकद बरामद हुए।

वाहन चालक संबंधित नगदी के वैध कागज नहीं दिखा पाया। एफएसटी ने नगदी को सीज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि पकड़ी गई नगदी चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए ले जायी जा रही थी।

टीम में मजिस्ट्रेट/प्रभारी FST रमेश चन्द्र पाण्डे, एसआई विनोद घई, होम गॉर्ड सूरज, श्रीकांत आदि मौजूद थे।

 

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …