Breaking News
traffic diverted

पीएम मोदी के अल्मोड़ा दौरे को लेकर रूट डायवर्ट- यहां देखें नया ट्रैफिक प्लान

अल्मोड़ा। आगामी 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का अल्मोड़ा दौरा प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के जनपद में रैली के मद्देनजर नगर में यातायात डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन प्लान 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। पुलिस ने जनता से निर्धारित रूट प्लान  का भली भांति अवलोकन करने की अपील की है। ताकि असुविधा से बचा जा सकें।

 

दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए यह रहेगा ट्रैफिक प्लान—

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ / बागेश्वर/ ताकुला / रानीखेत/ सोमेश्वर की ओर जाने वाले वाहन कर्बला से धारानौला होते हुए जायेंगे।

बागेश्वर/रानीखेत/पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन एनटीडी, धारानौला होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

बागेश्वर/रानीखेत से अल्मोड़ा आने वाले वाहन लक्ष्मेश्वर पांडेखोला जलाल तिराहा होते हुए टैक्सी स्टैंड तक आ सकेंगे।

लोअर माल रोड बेस तिराहे से जलाल वर्कशॉप पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी ।

टैक्सी स्टेंड तिराहे से करबला तक माल रोड पर वाहन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे।

 

भारी वाहन हेतु ट्रैफिक प्लान(Heavy Vehicles)

उक्त अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में भारी वाहनों का प्रवेश सम्पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा ।

बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन सिकुड़ा बैंड से लमगड़ा होते हुए जायेंगे।

हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले भारी वाहन लोधिया चैक पोस्ट तक आ सकेंगे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …