Breaking News

Almora: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जनसभा में यह सामान रहेगा प्रतिबंधित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है। वही राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक भी अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को अल्मोड़ा में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं व लोगों में काफी उत्साह है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे अल्मोड़ा के स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। अल्मोड़ा में जनसभा कर प्रधानमंत्री मोदी कुमाऊं की 14 सीटों को साधेंगे।

प्रधानमंत्री की जनसभा और सुरक्षा को लेकर आज एडीजी इंटेलिजेंस संजय गुंज्याल और डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग बैठक ली। इस दौरान डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे नहीं बताया कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का पहाड़ का यह पहला दौरा है वही उनके सुरक्षा को लेकर जो भी गोपनीय सूचनाएं प्राप्त हुई हैं उन पर काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए 4 एसपी, 12 सीओ, 500 अधिकारी कर्मचारी, 2 कंपनी पीएसी, और 2 कंपनी पैरा मिलिट्री सहित डॉग स्काट, एंटी माइंस सहित सुरक्षा से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

जनसभा में लोग केवल मोबाइल फोन ले जा सकते है। इसके अलावा कैरी बैग, हैंड बैग, रुमाल समेत अन्य सामान प्रतिबंधित किया गया है। फिलहाल पुलिस व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है।

कार्यक्रम में एआईजी विभोर बहुगुणा, सेनानायक 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय तृप्ति भट्ट, सेनानायक आईआरबी प्रथम सुखवीर सिंह, रामचन्द्र राजगुरू के अतिरिक्त अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर:: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या कहा

  देहरादून: विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के वित्त व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने …