Breaking News
Pm narendra modi

Almora: पीएम मोदी बोले- ‘आपका ‘मोदी दा’ आपको विश्वास दिलाता है…’ पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के मुख्य अंश

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आज विशाल जनसभा को संबोधित करते हुवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) जहां एक ओर अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर दिखे वही, दूसरी ओर मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में कुमाउनी शब्दों को बोलकर व स्थानीय देवी देवताओं को याद कर वोटरों को साधने की कोशिश की।

जल जीवन मिशन योजना पर बोलते हुवे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपए की लागत से देश मे 8 लाख लोगों को घरों में पानी का कनेक्शन देने का काम जारी है। धामी सरकार बनने के बाद इस लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का काम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ‘मोदी दा’ (दाज्यू) शब्द बोलते हुवे लोगो का दिल जीतने का प्रयास किया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपका मोदी दा आपको विश्वास दिलाता है कि हमारी माताओं बहनों को पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक जल स्रोतों, पर्यावरण को बचाने व उसके संरक्षण का काम भी चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर साढ़े 12 बजे हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विजय संकल्प सभा में पहुंचे। मोदी ने अपने 1 घंटा 1 मिनट के भाषण में लगभग सभी वर्गों को साधने की कोशिश की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कुमाऊं के इष्ट देव गोल्ज्यू देवता व बाबा बागनाथ को याद करते हुवे अपने भाषण की शुरुवात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर सियासी तीर चलाये। मोदी ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड ही नही पूरे देश मे फ़ूट डालने व लूट की राजनीति करती है। कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक व बंगाल में सेना के शौर्य पर सवाल उठाने के साथ ही देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल विपिन रावत को गुंडा कहा। मोदी ने कहा कि देवभूमि की जनता यह अपमान नही सहेगी। वही, उत्तराखंड में संसाधनो की लूट व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुवे पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। इस दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुवे पीएम मोदी ने अल्मोड़ा लोकसभा की 14 सीटों को ही नही बल्कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की।

आने वाला दशक उत्तराखंड का
धामी सरकार की तारीफ करते हुवे पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल में उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने कई अभूतपूर्व काम किये है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और पर्वतमाला परियोजना से इस विकास को और अधिक गति देने का काम केंद्र सरकार कर रही है। जमरानी बांध का काम भी जल्द शुरू होगा। पीएम ने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा।

टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सपना जल्द होगा पूरा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्तमान में चार धाम को सड़को से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम भी जल्द पूरा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सपना भी जल्द पूरा होगा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, अल्मोड़ा प्रभारी केदार जोशी, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, राहुल बोहरा, अमित शाह मोनू, प्रकाश बिष्ट, हरीश कनवाल, महेश नयाल, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र शाह, सह मीडिया प्रभारी संदीप भोज, मनीष जोशी, जगत भट्ट के अलावा अल्मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा, महेश जीना सल्ट, रेखा आर्य सोमेश्वर, प्रमोद नैनवाल रानीखेत, अनिल शाही द्वाराहाट, मोहन मेहरा जागेश्वर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …