Breaking News

Almora Breaking: सोमेश्वर में मंदिर की धर्मशाला में मिले अवैध प्रेशर कुकर

अल्मोड़ा। सोमेश्वर विधानसभा में अवैध प्रेशर कुकर पकड़े जाने का बड़ा मामला सामने आया है। विधानसभा क्षेत्र के रनमन में स्थित गौरेश्वर मंदिर की धर्मशाला से पुलिस ने 53 अवैध प्रेशर कुकर बरामद किए हैं। सोमेश्वर में इससे पहले भी अवैध प्रेशर कुकर बरामद किए जा चुके है।

अंदेशा जताया जा रहा है कि मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए यह अवैध प्रेशर कुकर मंदिर की धर्मशाला में इकट्ठा कर रखे गए थे। मंदिर के महंत की सूचना के बाद पुलिस व एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध प्रेशर कुकर सील कर कार्यवाही शरू कर दी है। यह अवैध प्रेशर कुकर किसके हैं और कहां इस्तेमाल के लिए ले जाए जा रहे थे फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

मंदिर के महंत पान गिरी गोस्वामी का कहना है कि वह रात में अपने गांव सिमखोला में रहने के लिए जाते हैं। कल दिन तक धर्मशाला के अंदर प्रेशर कुकर नहीं रखे गए थे। रात्रि में ही इन प्रेशर कुकर उनको धर्मशाला में रखा गया है। उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता के साथ जांच करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल की छवि को खराब करने के उद्देश्य से जिस भी राजनीतिक दल के लोगों ने यह कृत्य किया है वह गलत तथा अशोभनीय है। राजनीतिक दलों तथा सरकार के प्रतिनिधियों से कई बार मंदिर के सौंदर्यीकरण जीर्णोद्धार आदि के लिए मांग की गई। लेकिन वह कार्य नहीं किया।

बता दे कि प्रेशर कुकर का जखीरा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ग्राम पंचायत पोखरी से मात्र 500 मीटर दूर कोसी नदी किनारे स्थित गोरेश्वर मंदिर में मिला है। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कि प्रेशर कुकर को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …