अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्मोड़ा दौरे को लेकर पूर्व स्पीकर व कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने निशाना साधा है। कुंजवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा खो दी है। उन्होंने कहा कि इतिहास में कभी भी किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह के चुनाव में राजनैतिक नेता के तौर पर काम नहीं किया। लेकिन वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी पूर्ण रूप से भाजपा को समर्पित है।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी इसी तरह पूर्ण रूप से अपने को भाजपा को समर्पित करेंगे और भाजपा की ही बात करेंगे तो देश को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कुंजवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की जो गरिमा है वह कायम रहनी चाहिए। लेकिन पीएम मोदी ने यह गरिमा खो दी है।
बता दे कि बीते 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा दौरे पर थे। यहां उन्होंने स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में चुनावी जनसभा की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगाते हुए जमकर प्रहार किया था।