अल्मोड़ा जनपद की 6 विधानसभा सीटों में कुल 50 प्रत्याशी मैदान हैं। जिसमे कुल 5 लाख 40 हजार 561 मतदाता है। जिले की 6 विधानसभा में कुल 911 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं। सभी 6 विधानसभाओ में मतदान जारी है।
विधानसभा चुनाव अपडेट अल्मोड़ा- सुबह 9 बजे तक
द्वाराहाट- 4.08 प्रतिशत
सल्ट – 3.88 तप्रतिशत
रानीखेत – 4.08 प्रतिशत
सोमेश्वर- 4.44 प्रतिशत
अल्मोड़ा- 5.14 प्रतिशत
जागेश्वर- 4.17 प्रतिशत
कुल मतदान प्रतिशत- 4.30 प्रतिशत