Breaking News
Logo election

अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव 2022 अपडेट- जिले में पहले एक घंटे में हुवा इतना प्रतिशत मतदान

अल्मोड़ा जनपद की 6 विधानसभा सीटों में कुल 50 प्रत्याशी मैदान हैं। जिसमे कुल 5 लाख 40 हजार 561 मतदाता है। जिले की 6 विधानसभा में कुल 911 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं। सभी 6 विधानसभाओ में मतदान जारी है।

विधानसभा चुनाव अपडेट अल्मोड़ा- सुबह 9 बजे तक

द्वाराहाट- 4.08 प्रतिशत
सल्ट – 3.88 तप्रतिशत
रानीखेत – 4.08 प्रतिशत
सोमेश्वर- 4.44 प्रतिशत
अल्मोड़ा- 5.14 प्रतिशत
जागेश्वर- 4.17 प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत- 4.30 प्रतिशत

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …