अल्मोड़ा। विधान सभा चुनाव 2022 के लिए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक इस बार जिले में कुल 53.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में 51.86 प्रतिशत, सल्ट में 45.65 प्रतिशत, रानीखेत में 51.07 प्रतिशत अल्मोड़ा में 58.68 प्रतिशत, जागेश्वर में 55.55 प्रतिशत तथा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 56.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा वंदना द्वारा सभी मतदान कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों के साथ ही जिले के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
जनपद में सभी 911 मतदेय स्थलों में आज सुबह पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉकपोल करने के बाद 8 बजे से मतदान शुरू किया गया।
मतदान प्रक्रिया का पूरे दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में तैनात जनरल ऑबजर्वर पी हेमलता तथा पी आकाश द्वारा भी अपने अपने तैनाती क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर जायजा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी समेत सभी रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों,बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया।
जिले में सभी 6 विधानसभाओं में कुल 6 सखी बूथ बनाए गए। जिनमें कुल 57.99 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद के सभी पोलिंग बूथ में मतदान हुआ।
मतदान समाप्ति के बाद सभी 6 विधानसभाओं से ईवीएम जिला मुख्यालय के जगत सिंह बिष्ट होटल मैनेजमेंट संस्थान में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जा रही है। यहीं पर मतगणना होगी।