अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी यानी आज शाम 6 बजे तक मतदान हुवा। जिले की 6 सीटों के लिए चुनावी रण में उतरे 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। इस बार जिले की सभी 6 विधानसभाओं में 53.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव आयोग द्वारा पहली बार मतदान की अवधि 1 घंटा बढ़ाई गई थी। बावजूद इसके जिले में 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले वोटिंग परसेंट 0.31 फीसदी ही बढ़ सका। वही, विधानसभा की बात करे तो एकमात्र सोमेश्वर में ही वोटिंग परसेंटेज बढ़ा है। 2017 विधानसभा चुनाव में सोमेश्वर विधानसभा मे 53.60 फीसदी मतदान हुवा था। जबकि इस बार सोमेश्वर विधानसभा में 56.27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले 2.67 फीसदी अधिक है। इसके अलावा अन्य विधानसभा वोटिंग परसेंट में मामूली सी वृद्धि हुवी है।
वही रानीखेत में इस बार वोटिंग परसेंटेज घटा है। पिछली विधानसभा चुनाव में रानीखेत में 51.56 फीसदी मतदान हुवा था। जबकि इस बार 51.07 फीसदी मतदान हुवा है।
अब तक हुए विधानसभा चुनाव में जिले का मत प्रतिशत-
वर्ष 2002- 50.61
वर्ष 2007- 58.04
वर्ष 2012- 55.52
वर्ष 2017- 52.81
वर्ष 2022- 53.12