Breaking News

नहीं रहे मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी, शोक की लहर

डेस्क। बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार वह मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri Passed Away) का आज निधन हो गया है। 69 वर्षीय बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली।

बॉलीवुड के लिजेंड्री सिंगर बप्पी लहरी ने पिछले 48 साल में 500 से ज्यादा फिल्मों में 5000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी थे। हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसामी भाषाओं के साथ-साथ बप्पी लाहिड़ी ने बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था।

बता दें कि बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था। उनका जन्‍म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था।

बप्पी लाहिड़ी सोना पहनने के बहुत शौक़ीन थे। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने दावेदारी प्रस्तुत की थी। नामांकन के दौरान सिंगर ने अपनी कुल संपत्ति और सोना-चांदी का विवरण दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 752 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी है। ये विवरण उन्होंने 6 साल पहले दिया था, जिसमें अब बढ़ोतरी हो चुकी है।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग):: धड़ल्ले से हो रही लीसा तस्करी, ट्रक से भारी मात्रा में लीसा बरामद

अल्मोड़ा। जिले में लीसा तस्करी का खेल जोरो पर है। पुलिस व एसओजी ने नगर …