Breaking News

निर्दलीय प्रत्याशी किरौला बोले- 10 मार्च को मिलेगा साकारात्मक परिणाम

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा, कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशी चुनावी गुणा भाग में जुट गये है। आज निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी मंथन किया। वही किरौला ने अल्मोड़ा विधानसभा की जनता समेत पुलिस प्रशासन तथा चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों का जताया।

मीडिया से बातचीत में विनय किरौला ने कहा कि विकास व बदलाव चाहने वाली जनता के निवेदन पर उन्होंने यह चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में जनता ने पैसे और अन्य संसाधनों से मतदाताओं को लुभाने वालो पर वोट की चोट कर विकास व अन्य जन मुद्दों पर वोट किया होगा और आने वाले 10 मार्च को इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा।

किरौला ने कहा कि 14 फरवरी को हुवे मतदान में उन्हें अच्छा खासा वोट मिल रहा है। लेकिन न्यूटल व साइलेंट वोटर कहा शिफ्ट हुवा है यह हार जीत का फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि यह वोट अगर उनके पक्ष में पड़ा होगा तो उनकी जीत सुनिश्चित है।

किरौला ने कहा कि विगत 7-8 वर्षों से निस्वार्थ किये गये कामों की बदौलत हमें वोट मिलेगा और जो भी मतदाताओं का हमें साथ मिलेगा वो निश्चित ही ऐसा मतदाता होगा जो राष्ट्रीय पार्टियों के द्वारा दिये जाने वाले प्रलोभन से मुक्ति पाना चाहता है हम ऐसे ही मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ायेंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंदर दबाब समूह के रुप में अनवरत आजीवन काम करेंगे तथा पहाड़ को बचाने की इस लड़ाई में प्रदेश के सभी जनपदों क्षेत्रों में टीम बनायी जायेगी।

इस मौके पर मयंक पंत, श्याम कनवाल, निरंजन पांडे, शंकर भोज, दीपक दानी, कमलेश सनवाल, गोविन्द कनवाल, विरेंद्र कनवाल, हरीश बिष्ट, गिरीश तिवारी आदि शामिल रहे।

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …