Breaking News
breaking
breaking

यूकेडी प्रत्याशी ने पालिकाध्यक्ष पर लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप, दोनों पक्षों ने कोतवाली में दी तहरीर

डेस्क। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी ने पालिका अध्यक्ष व अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में यूकेडी प्रत्याशी बिल्लू बाल्मीकि ने कहा है कि अध्यक्ष नगर पालिका मसूरी अनुज गुप्ता मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड स्थित दुकान में कुछ लड़कों के साथ घुसकर मारपीट कर उनको गैस से जलाने का प्रयास किया गया। वही दुकान में रखी सब्जी काटने की छूरी से उन पर जानलेवा हमला भी किया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

बिल्लू बाल्मीकि , यूकेडी प्रत्याशी

राजपुर विधानसभा से यूकेडी प्रत्याशी बिल्लू बाल्मीकि ने बताया कि अनुज गुप्ता ने उनको अनुसूचित अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनको व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस से पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व उनके साथ आए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष को लेकर पुलिस द्वारा मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है ऐसे में अगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती तो वह पुलिस के खिलाफ कोतवाली प्रांगण में धरने पर बैठेंगे।

वही, दूसरी ओर अर्जुन पुत्र स्वर्गीय दयाल सिंह, निवासी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी हैप्पी वैली की ओर से भी मसूरी कोतवाली में तहरीर सौंपी गई हैं तहरीर में बिल्लू वाल्मीकि के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पालिका अध्यक्ष और उनके साथ गाली गलौज और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। अर्जुन के द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि शाम 6 बजे मासोनीक लॉज बस स्टैंड मसूरी में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे थे कि बिल्लू वाल्मीकि द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पालिका अध्यक्ष के साथ गाली गलौज करने लगे और पालिकाध्यक्ष पर हमला बोल दिया। नशे की हालत में बिल्लू वाल्मीकि जमीन पर गिर गया जिससे वह चोटिल हो गया। उन्होने कहा कि बिल्लू वाल्मीकि द्वारा गाली गलौज कर पालिका अध्यक्ष को झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी गई। उन्होंने मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …