Breaking News

Uttarakhand: यहां लाखों की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

डेस्क। देवभूमि में नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। युवा भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे है। रामनगर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती देर रात पिरुमदारा चौकी पुलिस द्वारा हल्दुआ क्षेत्र से दो अभियुक्तों परवेज पुत्र मोहम्मद हनीफ व मोहब्बत अनस पुत्र अहमद हसन, निवासी जसपुर उधमसिंह नगर को 128 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों की बाइक को सीज कर दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ भाकुनी ने बताया कि आरोपी यह स्मैक कहा से खरीद कर लाये है। दोनों आरोपियों से इसकी पूछताछ की जा रही है।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …