Breaking News
india bharat news logo
india bharat news logo

काम की खबर: भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय में अब इस तिथि​ तक वितरित होंगे प्रवेश फार्म

अल्मोड़ा। भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय में प्रवेश पत्र के वितरण की तिथि को बढ़ा दिया गया है। शिक्षण सत्र 2022 में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र—छात्राएं निर्धारित तिथि​ तक प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते है।

महाविद्यालय के प्रभारी अधिकारी चंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रवेश फार्म वितरण की तिथि को बढ़ाकर अब 28 फरवरी 2022 कर दिया गया है। जबकि पूर्व में प्रवेश फार्म के वितरण की तिथि​ 15 जनवरी से 15 फरवरी, 2022 तक निर्धारित की गयी थी। प्रवेशार्थी 20 रूपये नगद जमा कर उक्त निर्धारित तिथि तक प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते है।

चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में शास्त्रीय गायन, सितार, कथकनृत्य एवं भरतनाट्यम के पाठ्क्रमों में विशारद स्तर तक की शिक्षा प्रदान की जाती है। जिसमें प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं की न्यूनतम आयु 11 वर्ष अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है।

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …