Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार सुरेश नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता में करियर बनाने के दिए टिप्स

डेस्क। न्यूज़ एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) के पूर्व संपादकीय सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार सुरेश नौटियाल ने राजकीय इंटर कॉलेज मुंडनेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता में करियर को लेकर जानकारी दी। साथ ही पत्रकारिता के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण से जुड़े विषयों की जानकारी भी छात्रों को दी।

पत्रकारिता समेत अन्य विषयों से जुड़ी जानकारी छात्र- छात्राओं को देने के लिए राइंका मुंडनेश्वर विद्यालय परिवार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार नौटियाल का आभार जताया गया।

दूरदर्शन समाचार के गेस्ट एडिटर और आब्जर्वर के विशेष प्रतिनिधि रह चुके सुरेश नौटियाल कई पुस्तकों का संपादन कर चुके हैं। वरिष्ठ पत्रकार नौटियाल उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी होने के साथ-साथ पर्यावरण कार्यकर्ता भी हैं। दुनिया में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने के प्रयासों के लिए हो रही गोष्ठियों के सिलसिले में वह अब तक 50 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं।

मुख्य रूप से दिल्ली प्रवासी सुरेश नौटियाल वर्तमान में पौड़ी में घुड़दौड़ी के पास अपने गाँव में रह अध्ययन चिंतन कर रहे हैं।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …