Breaking News

गहरी खाई में गिरा स्कूटी सवार युवक, अस्पताल भर्ती

डेस्क। स्कूटी सवार एक युवक अनियंत्रित होकर वाहन समेत गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान घटनास्थल पहुंचे और गहरी खाई से गंभीर हालत में युवक को रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भेजा गया।

मसूरी एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि मसूरी के एक होटल में कार्यरत कर्मचारी 30 वर्षीय रतन शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा निवासी जम्मू कश्मीर हाल निवासी बर्लोगंज मसूरी कल शाम किराए पर स्कूटी लेकर घूमने के लिए टिहरी बाईपास रोड की ओर निकला जहां पर वह उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा।

उन्होने बताया कि पुलिस और अग्निशमन दल के जवान और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गहरी खाई से निकाला गया वही युवक के सिर पर गहरी चोट आई है और उसे मैक्स अस्पताल भेजा गया है वही घटना की जांच की जा रही है वह घायल युवक के होटल प्रबंधन को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …