देहरादून। उत्तराखंड भाजपा में भीतरघात के एक के बाद एक पांच सीटिंग विधायकों और मौजूदा प्रत्याशियों के आरोप लगाने के बाद से बीजेपी बेकफुट पर है। पार्टी के भीतर से उठ रही ऐसी आवाजों से हाईकमान भी नाराज है। माना जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करने जा रही है।
यह भी पढ़ें
Breaking: होटल में रुके युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि लक्सर विधायक संजय गुप्ता, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी व काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने भीतरघात के आरोप लगाए हैं। पार्टी के भीतर से उठ रही ऐसी आवाजों से शीर्ष नेता अब कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आरोप लगाने वाले सभी नेता लिखित में अपना पक्ष रखेंगे। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
India Bharat News Latest Online Breaking News