Breaking News

पांच दिवसीय हिमालयन लैंडस्केप फोटो वर्कशॉप व प्रदर्शनी शुरू

अल्मोड़ा। कौसानी के एक रिसोर्ट में 5 दिवसीय ‘हिमालयन लैंडस्केप फ़ोटो वर्कशॉप’ का शुभारंभ हो गया है। जिसमें प्रथम दिन प्रतिभागियों को मेंटर द्वारा उचित रोशनी में लैंडस्केप खींचने के गुर सिखाए गए। सभी 25 प्रतिभागियों ने बैजनाथ मंदिर और वहां की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद किया। साथ ही मंदिर का अवलोकन भी किया गया।

शुभारंभ करते हुए बुरांश डॉयरेक्टर थ्रीश कपूर द्वारा हिमालयन लैंडस्केप के ऊपर एक स्लाइड शो किया गया। जिसमें उत्तराखंड के सभी हिमालयन रेंज के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। बताया गया कि हिमालय के पर्वत हमारे जीवन के लिए कितने मत्त्वपूर्ण है।

लखनऊ के प्रसिद्ध छायाकार अनिल रिसाल सिंह ने ‘स्लाईड शो मेकिंग ऑफ लैंडस्केप’ का प्रदर्शन भी किया। जिसमें हर माध्यम से किस तरह फोटोग्राफी की जा सकती है उसके गुर सिखाए गए। प्रख्यात ऐस्ट्रो फोटोग्राफर उमेश गोगना द्वारा नाइट फोटोग्राफी पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें नाइट ऐस्ट्रो फोटोग्राफी और आधुनिक कैमरे की जानकारी दी गयी। यहां फ़ोटो प्रदर्शनी भी चल रही है जो जनता के लिए खुली रहेगी।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …