Breaking News
breaking
breaking

Almora breaking: यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने जारी किया यह आदेश

अल्मोड़ा। यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए अहम निर्देश जारी किए हैं। यूक्रेन में बनी गंभीर स्थिति के बीच वहां फंसे लोगों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट सी एस मर्तोलिया ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य से विभिन्न कार्यों यथा शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत है। वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत् उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण यथा उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत व समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की संकलित सूचना/विवरण प्रतिदिन शाम 4 बजे तक अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के फैक्स सं0 05962238073 तथा ई-मेल आई0डी0 dmalmora@gmail.com पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि सूचना शून्य होन पर भी प्रतिदिन अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …