डेस्क। यूक्रेन व रूस संकट के बीच शनिवार को भारतीयों के एक राहत भरी खबर है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पहला जत्था आज देर शाम एयर इंडिया के विमान ये छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे मुंबई पहुंच गया है। पहले समूह में 219 लोग शामिल है।
यह लोग रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से एयर इंडिया के विमान से लाए गए हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सूत्रों ने बताया कि विमान शाम 7.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इनकी अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे हैं।