डेस्क। विधानसभा चुनाव 2022 के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह पर रेप का केस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही उन पर मारपीट का आरोप भी लगा है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है। करनैलगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह व उनके समर्थकों के खिलाफ भाजपा के एक कार्यकर्ता द्वारा भंभुआ पुलिस चौकी में तहरीर सौंपी गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि योगेश प्रताप सिंह बीती शनिवार की देर रात करीब 10 बजे अपने समर्थकों के साथ उनके घर आये। जहां उन्होंने उनके परिवार के साथ मारपीट की और महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की।
यह भी पढ़ें
घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या मे लोग भम्भुआ पुलिस चौकी पर एकत्र हो गए। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से खफ़ा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता घायलों को लेकर कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए कोतवाली गेट पर धरने देना शुरू करा दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सबको शांत कर वहां से हटाया। वही, एसपी संतोष कुमार मिश्र व डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल कोतवाली पहुंचे।
बता दे कि यूपी में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। भारी सुरक्षा के बीच सभी केंद्रों में मतदान जारी है।