Breaking News

बड़ी खबर: Bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का Twitter अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखी यह बात

डेस्क। भाजपा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के Twitter अकाउंट में हैकर्स ने सेंधमारी कर दी। जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। वही, हैकर्स ने हैक करने के बाद एक ट्वीट भी लिखा। जिसमें लिखा था, ‘सॉरी मेरा, अकाउंट हैक हो गया। यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है।’ ​

हैकर्स ने प्रोफाइल का नाम बदलकर ICG OWNS INDIA भी कर दिया था। अब ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं। हालांकि कुछ देर बाद जेपी नड्डा के ट्विटर अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम हैक के बारे में जानते हैं और सीईआरटी (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) इसकी जांच कर रही है। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह हैकिंग किसने की है और इसका क्या मकसद था।

Check Also

ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाया दमखम

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन गरुड़ाबांज स्थित तहसील खेल मैदान में किया …