Breaking News

अल्मोड़ा: रात के अंधेरे में अवैध रूप से चल रहा यह काम.. प्रशासन बेखबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में लंबे समय से सड़क किनारे अवैध रूप से मिट्टी डालने काम धड़ल्ले से चल रहा है। रात के अंधेरे में डंपर व पिकअप वाहनों से मिट्टी व निष्प्रोज्य सामग्री सड़क किनारे फेंकी जा रही है। प्रतिबंधित क्षेत्र के होने के बावजूद भी प्रशासन की नाक के नीचे यह अवैध काम चल रहा है।

लंबे समय से अवैध रूप से डाली जा रही मिट्टी व निष्प्रोज्य सामग्री से सड़क किनारे मिट्टी का ढेर लग चुके है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। इधर बैठकों में हर बार इस संबंध में अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश तो दिए जाते है लेकिन यह निर्देश बैठकों तक सीमित रह चुके है।

बता दे कि, जिला प्रशासन की ओर से मिट्टी व निष्प्रोज्य सामग्री डालने के लिए पातालदेवी, चौसली व फलसीमा में कुल तीन डंपिंग जोन बनाये गए है। लेकिन यह डंपिंग जोन केवल कागजों में ही है। कई वाहन चालक नियमों को ठेंगा दिखाते हुए मिट्टी डंपिंग जोन में फेंकने के बजाय अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में लोधिया व करबला से सटे प्रतिबंधित क्षेत्रों में फेंक रहे है।

हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों द्वारा कई बार पूर्व में इसकी शिकायत प्रशासन व पुलिस से की जा चुकी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के प्रति सुस्त पड़े है। शिकायत के बाद भी मिट्टी फेंकने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना प्रशासन व पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रहा है।

उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि जो भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर प्रतिबंधित क्षेत्रों में मिट्टी फेंक रहे है, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम चौहान ने कहा कि मामले को लेकर एनएच व पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …